कैसे लें कम सैलरी पर लोन, तुरंत यहाँ से करें ऑनलाइन अप्लाइ

जैसे की आपको पता है आज कल महंगाई इतनी बढ़ गई है की लोगो की आम आवश्यकता पूरी नहीं हो प् रही है। ऐसे में लोग बस इतना ही कमा प् रहे है। जितना उनका खर्चा चल सके। अगर किसी की आवश्यकता ज्यादा होती है तो उसे बैंक से लोन लेना पड़ सकता है। आज कल उधार पैसे बहुत कम लोग देते है और अगर कोई दे भी दे तो लेने वाले से गारंटी के रूप में कई तरह के सामान या कागजात रखवा लेते है। ऐसे में बेजती के डर से लोग ज्यादातर बैंक का रुख करते है।

आज के समय में तेजी से ग्रोथ करने और अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हर किसी को लोन की जरूरत होती है। ज्यादातर बैंकिंग सेवाएं डिजिटल होने के कारण नियम व शर्तें पूरी करने पर आसानी से लोन मिल जाता है। आसानी से लोन पाने के लिए हमारे द्वारा लिखे लेख को ध्यान से पूरा पढ़े।

कैसे से कम सैलरी पर लोन

लोन के लिए आवेदन करने से पहले किसी भी व्यक्ति को यह समझना चाहिए कि बैंक किसी को भी लोन देने से पहले यह निश्चित करने की कोशिश करता है कि जिस आवेदक को वह लोन दे रहा है वे उसे वापस कर पाएगा या नहीं इसी कारण से बैंक आप से लोन देने से पहले दस्तावेज मांगता है।

कैसे लोन मिलने की संभावना बढ़ाएं?

लोन मिलने की संभावना को बढ़ाने के लिए आप अनेक उपाय कर सकते हैं जैसे, बैंक अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले आवेदक को ही लोन देना पसंद करते हैं इस वजह से यदि आपकी सैलरी कम है और लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप अपना क्रेडिट स्कोर को अच्छा रखें। आमतौर पर 750 से अधिक का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है।

Pay income tax

कम कमाने वाले लोग आयकर भरना आवश्यक नहीं समझते, परंतु ऐसा करना सही नहीं माना जाता है। यदि आप एक वित्त वर्ष में कोई भी आय अर्जित करते हैं तो आपको आयकर भरना चाहिए। इससे आपकी इनकम की हिस्ट्री भी बनी रहती है और लोन आवेदक के साथ इनकम टैक्स रिटर्न के दस्तावेज जमा करने पर आपको लोन मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है।

File ITR to get Loan even with Low Income

Pay off old loans

किसी भी लोन के आवेदन करने से पूर्व आपको पुराने सभी लोन का भुगतान कर देना चाहिए। यह माना जाता है कि कम आय होने पर बैंक ऐसे लोगों को लोन देने से बचते हैं जिन पर पहले से ही कोई लोन चला आ रहा है।

सैलरीड पर्सन को लोन लेने के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता?

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आईडी प्रूफ ( पैन कार्ड या आधार कार्ड)
  • 3 महीने की सैलरी स्लिप
  • 2 सालों का फॉर्म -16
  • सैलरी अकाउंट का पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट

बिजनेस पर्सन को लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आईडी प्रूफ ( पैन कार्ड या आधार कार्ड)
  • पिछले 3 सालों का आइटीआर
  • 2 सालों का फॉर्म -60
  • जीएसटी चालान की कॉपी
  • 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट

Leave a Comment